तेल मिलों और दुग्ध डेयरी पर खाद्य विभाग का छापा

आधिकारिक जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कल देर शाम पांच तेल मिलों, एक दाल मिल तथा दुग्ध डेयरी पर अचानक छाये मार कारवाई की।;

Update: 2019-10-05 12:20 GMT

मुरैना । मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में मिलावट के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने तेल मिलों व दुग्ध डेयरी पर छापा मारकर करीब पचास लाख रुपये कीमत का पाम ऑयल और मिलावटि पनीर जप्त किया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कल देर शाम पांच तेल मिलों, एक दाल मिल तथा दुग्ध डेयरी पर अचानक छाये मार कारवाई की। छाये में भारी मात्रा में मिलावटी तेल व नकली पनीर जप्त किया गया है। एक दाल मिल से मिल संचालक द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर 2600 किलो चना दाल भी जप्त की गयी है। टीम ने तेल मिलों से तेल के नमूने भी लिये हैं जिन्हें जांच के लिये प्रयोग शाला में भेजा जायेगा।
जप्त की गई सामग्री पचास लाख से अधिक की बताई गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News