हरिहर वैष्णव रचित छग की लोक एवं मिथक कथाएं का हुआ विमोचन

कोण्डागांव क्षेत्र के सुप्रसिद्ध लेखक हरिहर वैष्णव ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपने द्वारा रचित पुस्तक च्च्छत्तीसगढ़ की लोक एवं मिथक कथाएं का विमोचन 1.1.2021 को कोण्डागांव में किया;

Update: 2021-01-06 23:09 GMT

कोण्डागांव। कोण्डागांव क्षेत्र के सुप्रसिद्ध लेखक हरिहर वैष्णव ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपने द्वारा रचित पुस्तक छत्तीसगढ़ की लोक एवं मिथक कथाएं का विमोचन 01.01.2021 को कोण्डागांव में किया। उनकी उक्त पुस्तक सरस्वती बुक्स, भिलाई (छ.ग.), से हाल ही में प्रकाशित हो चुकी है। अपनी विमोचित पुस्तक च्च्छत्तीसगढ़ की लोक एवं मिथक कथाएं के बारे में हरिहर वैष्णव द्वारा जानकारी देते बताया गया कि उनके द्वारा संपादित एवं सरस्वती बुक्स, भिलाई (छ.ग.) से प्रकाशित पुस्तक च्च्छत्तीसगढ़ की लोक एवं मिथक कथाएं का विमोचन 1.01.2021 को कोण्डागांव में संपन्न हुआ।

श्री वैष्णव की धर्मपत्नी श्रीमती मायावती वैष्णव ने उक्त पुस्तक को अपने घर की च्च्पूजा-खोलीज्ज् में भगवान को समर्पित कर विमोचन किया। इस पुस्तक में छत्तीसगढ़ के विभिन्न अंचलों में बोली जाने वाली छत्तीसगढ़ी के साथ-साथ पांच कोस में पानी बदले, दस कोस में बानी, पन्द्रह कोस में पगड़ी बदले, बीसकोस में छानीज्ज् कहावत को चरितार्थ करती विभिन्न भाषाओं यथा हल्बी, भतरी, गोंडी, धुरवी, बस्तरी, बाम्हनी (बामनी या पण्डई), कोस्टी, कमारी, बैगानी, बिरहोरी, भुंजिया, बंजारी, सरगुजिहा और सादरी की भी रोचक और शिक्षाप्रद 77 लोक तथा मिथक कथाओं का समावेश किया गया है।

हरिहर वैष्णव, बलदाऊराम साहू, तीरथदास बैरागी, वीरेन्द्र च्च्सरलज्ज्, संजीव बख्शी, डॉ.जयमती कश्यप. डॉ.पीसी लाल यादव, सुधा वर्मा, हरेन्द्र यादव, गोपीकृष्ण सोनी, तुलसी तिवारी, घनश्याम सिंह नाग, शिवकुमार पाण्डेय, मनोज वर्मा, सुरेश मरकाम, पूर्णिमा सरोज, घनश्याम सिंह नाग, लोकनाथ राठौर, तुलसीराम पाणिग्राही, शकुंतला तरार, हितेश कुमार, डुमनलाल ध्रुव, धनीराम कड़मिया, डॉ.सुधीर पाठक, गोविंद भगत एवं सागर भगत द्वारा प्रस्तुत इन लोक तथा मिथक कथाओं की इस पुस्तक का आवरण चित्र बनाया है बस्तर के तुलसीदासज्ज् के नाम से विख्यात बहुमुखी प्रतिभा के धनी कीर्तिशेष रामसिंह ठाकुरजी के लब्ध प्रतिष्ठ चित्रकार पुत्र राजेन्द्र सिंह ठाकुर (फेसबुक में राजेन ठाकुर के नाम से जाने, जाने वाले) ने।

Full View

Tags:    

Similar News