कोहरे ने बढ़ाई ठंड, प्रदूषण का स्तर बढ़ा
साल के अंत में एक बार फिर से शहर की आबोहवा प्रदूषित हो गई है
नोएडा। साल के अंत में एक बार फिर से शहर की आबोहवा प्रदूषित हो गई है। रविवार सुबह पूरा शहर घने कोहरे व धुंध की चादर में ढका रहा।
सुबह के समय विजिबिलटी 50 मीटर से भी कम रही, जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। सड़कों पर इस कदर कोहरे का प्रभाव था कि सुबह के समय सड़क पर वाहन पैदल यात्री व वाहन चालक दिखाई भी नहीं दे रहे थे।
मौसम विभाग की माने तो उत्तर भारत में घने कोहरे व पछुआ हवाओं की वजह से मौसम और भी सर्द हो गया। सर्दी व गलन के चलते सेक्टरों व आस-पास ग्रामीण इलाकों के लोगों ने घरों से निकलने में परहेज किया। रविवार को धुंध की वजह से प्रदूषण बेहतर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया।
रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक पर प्रदूषण का स्तर 450 से ज्यादा दर्ज किया गया। यूपीपीसीबी के मुताबिक प्रदूषण मौसम में नमी की वजह से वायु में पीएम 2.5 व पीएम 10 कणों की मात्रा काफी बढ़ गई है। यूपीपीसीबी के अपर अधिशासी अभियंता उत्सव शर्मा के मुताबिक धूप खिलने पर प्रदूषण में भी कमी आएगी।
वहीं, सड़कों पर कोहरे व धुंध का प्रभाव शनिवार देर रात से ही दिखने लगा थाए जब वाहन चालक एहतियात बरतते हुए धीमी रफ्तार में चल रहे थे। मौसम विभाग की मानें तो वातावरण में नमी की वजह से आगामी दिनों में प्रदूषण में कमी आने की संभावना कम ही नजर आ रही है। रविवार को दोपहर बारह बजे तक में धूप खिलने पर धुंध में कमी आई और तापमान में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई।