बाढ़ आपदा प्रबंधन एवं राहत की बैठक

बाढ़ आपदा प्रबंधन एवं राहत की बैठक लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक तैयारी कर लेने के निर्देश दिए;

Update: 2018-05-23 16:00 GMT

महासमुंद । कलेक्टर हिमशिखर ने मंगलवार को यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी मानसून को देखते हुए बाढ़ आपदा प्रबंधन एवं राहत की बैठक लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक तैयारी कर लेने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी नगरीय क्षेत्रों में वर्षा के पूर्व नालियों की साफ-सफाई एवं मरम्मत कार्य करा लिए जाए, जिससे वर्षा के दिनों में दिक्कत नहीं होवे। वर्षा ऋतु में सर्पदंश एवं डाग बाईटस के आने वाले प्रकरण में जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त दवाईयां एवं इन्जेक्शन रखने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए पहले से ही वर्षा प्रभावित ग्रामों में पेयजल स्त्रोतों के उपचार के साथ पर्याप्त दवाईयां, बहुउद्देशीय कार्यकर्ता एवं मितानिनों के पास रखे जाए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी मैदानी अमले पेयजल व्यवस्था एवं मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए उपाय सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, कोटवार, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम विकास विस्तार अधिकारी अपने मुख्यालय में रहकर अतिवृष्ठ मौसमी बीमारी आदि के प्रति त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

जिले में आगामी एक जून 2018 से कंट्रोल रूम प्रभावी हो जाएगा। इसका दूरभाष नंबर 07723-223305 है। कलेक्टर ने कहा कि सभी तहसीलों में कंट्रोल रूम बनाए जाए। उन्होंने जिला सेनानी को मोटर बोट सहित अन्य आवश्यक उपकरणों को तैयार रखने के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में तैराकों को भी तैयार रहने के लिए कहा है। 

उन्होंने सभी तहसीलों में तहसीलदारों द्वारा वर्षा मापक यंत्र दुरूस्त करने के लिए कहा है। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ ऋतुराज रघुवंशी, वनमंडलाधिकारी आलोक तिवारी, अपर कलेक्टर  शरीफ मोहम्मद खान, संयुक्त कलेक्टर शिवकुमार तिवारी, अनुविभागियों अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
 

Tags:    

Similar News