मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश से बाढ़ के हालात, दो की मृत्यु

मध्यप्रदेश में कल शाम से अनेक स्थानों पर हो रही मूसलाधार बारिश से मंदसौर, नरसिंहपुर, डिंडोरी, दमोह, सागर और सतना में बाढ़ के हालात बन गए;

Update: 2019-08-14 17:53 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में कल शाम से अनेक स्थानों पर हो रही मूसलाधार बारिश से मंदसौर, नरसिंहपुर, डिंडोरी, दमोह, सागर और सतना में बाढ़ के हालात बन गए हैं। इस बीच नाले में बहने से दो लोगों की मौत हो गयी तथा दो का पता नहीं चल सका है।

मंदसौर में नाले मं बहने से दो लोगों की मृत्यु हो गयी। जिले में एक अन्य नाले में बह गए युवक की तलाश की जा रही है।

मंदसौर शहर के शिवना नदी में बाढ़ आने से सुप्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में गर्भगृह में पानी घुस गया और अष्टमुखी शिवलिंग के चार मुख डूब गए। गर्भगृह में लगभग तीन फुट पानी भर गया।

नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में उमर नाले में बह रहे एक युवक को पुलिस ने बचा लिया। नरसिंहपुर- जबलपुर स्टेट रोड के पुल पर पानी बहने से सड़क मार्ग सुबह से अवरद्ध है।

बैतूल जिले के चिचौली मं एक बरसाती नाले में बाइक सवार बह गया। उसकी भी तलाश की जा रही है।

डिंडोरी जिले में नर्मदा नदी उफान पर है शहर में पानी भरने से जिला मुख्यालय का लगभग 25 गांवों से सड़क संपर्क टूट गया है।

रीवा में जमकर पानी बरसा और बीहर नदी पर बाढ़ आ गयी। यहां भी निचली बस्तियों में जल भराव हो गया है। लगभग ऐसे ही हालात सतना में भी है।

Full View

Tags:    

Similar News