लोक सुराज के आवेदनों का निराकरण गुणवत्तापूर्ण करें

लोक सुराज अभियान के प्रथम चरण के दौरान प्राप्त आवेदनों का निराकरण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के लिए गरियाबंद कलेक्टर श्रुति सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है;

Update: 2018-03-08 16:32 GMT

राजिम। लोक सुराज अभियान के प्रथम चरण के दौरान प्राप्त आवेदनों का निराकरण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के लिए गरियाबंद कलेक्टर श्रुति सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है।

गौरतलब है कि जिले में एक लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से अधिकांश आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है, जिसकी जानकारी आवेदकों को समाधान शिविरों में दी जायेगी।

जिले में 12 मार्च से समाधान शिविर आयोजित किए जायेंगे। पहला समाधान शिविर देवभोग विकासखण्ड के ग्राम धौराकोट और गरियाबंद विकासखण्ड के ग्राम सड़क परसुली में आयोजित होगा, जिसमें क्षेत्र के लोगों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी जायेगी, साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं में सामग्रियों और मृदा परीक्षण के कार्ड का वितरण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया जायेगा।

कलेक्टर ने मंगलवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में मुख्यमंत्री जनदर्शन, आनलाईन जनदर्शन सहित अन्य पत्रों के निराकरण की गहन समीक्षा की तथा सभी प्रकरणों को समय सीमा के भीतर निराकृत करने के निर्देश दिये। सामाजिक सहायता योजनाओं में पेंशन राशि का वितरण हितग्राहियों के खातें में करने के लिए भी निर्देशित किया गया। पेंशन का भुगतान समय सीमा के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये हैं।

ग्रीष्म काल को देखते हुए पेयजल की व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए भी संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया, साथ ही अनुविभागीय (राजस्व) को सतत् मॉनिटर्रिंग करने के निर्देश दिये गये। कस्टम मीलिंग के लिए धान का उठाव शीघ्र कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
 

Tags:    

Similar News