पटना के नाले में गिरा 5 वर्षीय बच्चा
बिहार में राजधानी पटना के बाइपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजावा गांव में आज पांच वर्षीय बच्चा नाला में गिर गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-05 02:03 GMT
पटना। बिहार में राजधानी पटना के बाइपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजावा गांव में आज पांच वर्षीय बच्चा नाला में गिर गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रानीपुर पैजावा गांव निवासी आदित्य कुमार कहीं जा रहा था तभी संतुलन खो देने से वह नाले में गिर गया। बच्चे की तलाश राज्य आपदा मोचल बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारी बचाव एवं राहत दल के साथ कैम्प कर रहे हैं।