मुर्शिदाबाद में बाजार में आग लगने से पांच दुकानें खाक
पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के हरिहरपाड़ा बस स्टैंड के पास शुक्रवार तड़के आग लग जाने से कम से कम पांच दुकानें खाक हो गयीं।;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-03 13:20 GMT
फरक्का। पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के हरिहरपाड़ा बस स्टैंड के पास शुक्रवार तड़के आग लग जाने से कम से कम पांच दुकानें खाक हो गयीं।
पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारण पांच दुकानें पूरी तरह जल गयीं। हादसे में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों की मदद से आग बुझायी गयी।
स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में दमकलकर्मियों की मदद की। आशंका जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी।