गाजा से इजरायल पर दागे पांच रॉकेट

फिलीस्तीनी गाजा एन्क्लेव से पांच रॉकेट इजरायली के क्षेत्र में दागे गये है।;

Update: 2019-09-07 10:35 GMT

तेलअवीव । फिलीस्तीनी गाजा एन्क्लेव से पांच रॉकेट इजरायली के क्षेत्र में दागे गये है।

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने  को यह जानकारी दी। आईडीएफ ने ट्विटर पर लिखा, गाजा से इजरायल पर पांच रॉकेट दागे गये हैं।”

सेना ने कहा शुक्रवार देर रात हवाई जहाज हवाई हमले के सायरन बजाते हुए दक्षिणी इज़राइली शहर श्रीडॉट और गाजा सीमा के पास स्थित अन्य बस्तियों की ओर चले गए।

रॉकेट हमलों से अभी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को हुयी झड़पों में दो फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और 76 अन्य लोग घायल हो गए।


Full View

Tags:    

Similar News