पांच लुटेरे कार को लूटकर फरार, मामला दर्ज
चांदहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर आए 5 व्यक्ति गाड़ी आगे लगाकर एक व्यक्ति से उसकी कार व मोबाइल फोन को लूट ले गए......;
By : एजेंसी
Update: 2017-05-31 11:39 GMT
पलवल। चांदहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर आए 5 व्यक्ति गाड़ी आगे लगाकर एक व्यक्ति से उसकी कार व मोबाइल फोन को लूट ले गए। पुलिस ने पीड़ित कि शिकायत के आधार पर अज्ञात लुटेरों को खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी अमरसिंह के अनुसार गांव सोलहड़ा निवासी लोकेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि गांव बागपुर में उसकी खाद्य-बीज की दुकान है।
गत 28 मई की शाम को लोकेश अपनी दुकान को बंद करके अपनी होंडई कंपनी की कार में सवार होकर अपने घर आ रहा था। जब लोकेश गांव पहरूका से थोड़ी आगे पहुंचा तो उसकी कार के सामने एक स्विफ्ट गाड़ी आकर रुकी और उसमें से 5 व्यक्ति उतरे। उक्त लोगों ने पीड़ित से उसकी कार की चॉबी की छीन लिया साथ ही उक्त लोग पीड़ित की कार को लूटकर फरार हो गए और साथ पीड़ित मोबाइल फोन को भी ले गए।