गोंडा में पांच पुलिसकर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश के गोंडा में पुलिस अधीक्षक ने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है;

Update: 2019-07-02 12:44 GMT

गोंडा । उत्तर प्रदेश के गोंडा में पुलिस अधीक्षक ने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह ने आज यहां बताया कि कुछ पुलिस कर्मियों पर अवैध वसूली और दायित्वों का निर्वहन न करने का आरोप था। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो चौकी प्रभारियों समेत पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

उन्होंने बताया कि नवाबगंज थानाक्षेत्र के लकड़मंडी चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह, चौकी पर तैनात आरक्षी लाल बहादुर तथा राजकिशोर और नगर कोतवाली के सद्भावना चौकी इंचार्ज अभिषेक पाण्डेय एवं सिपाही कुलवीर सिंह के विरुद्ध लगातार अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी। सभी पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये गये है। 


Full View

Tags:    

Similar News