नागपुर में भाजपा कार्यकर्ता कमलाकर के परिवार के पांच लोगों की हत्या
महाराष्ट्र में नागपुर के अराधना नगर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता कमलाकर पोहणकर समेत पारिवार के चार अन्य लोगों की रविवार रात उनके घर में हत्या कर दी गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-11 17:45 GMT
नागपुर । महाराष्ट्र में नागपुर के अराधना नगर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता कमलाकर पोहणकर समेत पारिवार के चार अन्य लोगों की रविवार रात उनके घर में हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आराधना नगर स्थित श्री पोहणकार के घर में परिवार के सदस्यों में बच्चे और व़द्ध समेत कुल पांच सदस्यों की कल देर रात सोते समय निर्मम हत्या कर दी गयी।
यह मामला सोमवार को उस प्रकाश में आया जब पडोसियों ने देखा के श्री पोहणकर के घर से कोई भी सदस्य जागा नहीं है।
हत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया। पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।