दो वाहनों की टक्कर से दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत

 आंध्र प्रदेश में तिरुपति जिले के रेनिगुंटा तहसील के मामंदूर में आज दो वाहनों की टक्कर से दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा सात अन्य लोग घायल हो गये। 

Update: 2018-05-20 10:56 GMT

तिरुपति। आंध्र प्रदेश में तिरुपति जिले के रेनिगुंटा तहसील के मामंदूर में आज दो वाहनों की टक्कर से दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा सात अन्य लोग घायल हो गये। 

पुलिस ने बताया कि कुरनूर जिले के गाडिवेमुला गांव से कुछ लोग तिरुपति आ रहे थे , तभी यह हादसा हुआ। घायलों को उपचार के लिए तिरुपति के सरकारी रूइया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। 
 

Tags:    

Similar News