भावनगर में केरी नदी में पांच लोगों की डूबने से मौत
गुजरात में भावनगर के वल्लभीपुर क्षेत्र में आज केरी नदी में डूब जाने से पांच लोगों की मृत्यु;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-27 16:08 GMT
भावनगर। गुजरात में भावनगर के वल्लभीपुर क्षेत्र में आज केरी नदी में डूब जाने से पांच लोगों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने कहा कि साडा रतनपर गांव के पास अपराह्न केरी नदी में 10 लोग नहा रहे थे। इसी दौरान एक बालक डूबने लगा।
बताया जा रहा है कि बालक को बचाते हुए दो महिलाओं और एक बच्चे सहित पांच लोग गहरे पानी में डूब गये।
गहरे पानी में डूब जाने से पांचों की मौके पर मौत हो गयी। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पायी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।