दिल्ली में कोरोना संक्रमण से पांच मरीजों की मौत, 44 नए मामले

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो गयी जबकि गुरुवार को संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई थी;

Update: 2021-08-07 05:30 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो गयी जबकि गुरुवार को संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई थी।

राजधानी में आज कोराेना संक्रमण के 44 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,36,623 हो गयी तथा 41 और मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 14,1,042 हो गयी।

इस अवधि में कोरोना संक्रमण से आज पांच और मरीज की जान चली गयीं जबकि गुरुवार को दो मरीजों की मौत हुई थी और बुधवार को किसी भी मरीज की इसके संक्रमण से जान नहीं गयी थी। राजधानी में अब तक मृतकों को आंकड़ा बढ़कर 25065 पर पहुंच गया है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में संक्रमण दर घटकर 0.06 फीसदी हो गयी और मृत्यु दर 1.74 फीसदी पर बरकरार है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 79,168 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें आरटीपीसी के 55,106 नमूने और रैपिड एंटीजन नमूनों की संख्या 24,062 है। राजधानी में अभी तक कुल 1.04 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना टीका लग चुका है। पिछले 24 घंटों की अवधि में राजधानी में 90,148 लोगों को काेरोना वायरस का टीका लगाया गया, जिनमें से कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों की संख्या 50,995 और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 39,153 है। दिल्ली में होम आइसोलेशन में रहने वालों की संख्या बढ़कर 170 हो गयी है।

गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में 20 अप्रैल को एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 28,395 मामले दर्ज किए गए थे।
 

Full View

Tags:    

Similar News