पांच कुख्यात तस्कर काबू ,अवैध शराब की 82 पेटियां जब्त
पंजाब में मोगा जिले की बधनी कलां पुलिस ने कल देर रात पांच कुख्यात शराब तस्करों को काबू करके 82 पेटी अवैध शराब जब्त की;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-17 15:20 GMT
मोगा। पंजाब में मोगा जिले की बधनी कलां पुलिस ने कल देर रात पांच कुख्यात शराब तस्करों को काबू करके 82 पेटी अवैध शराब जब्त की।
पुलिस ने आज कहा कि लोपो से मियां लिंक रोड पर लगाये गये नाके पर एक कार को रोका । उसकी तलाशी के दौरान विभिन्न ब्रांड की 70 पेटी अवैध शराब बरामद की । पुलिस का कहना है कि यह शराब मोगा से मेनिया ऊंचे दामों पर बेचने के लिये ले जायी जा रही थी ।
अन्य घटना में बधनी कलां पुलिस ने कल रात ही गुप्त जानकारी मिलने पर बिलासपुर के गुरजंट सिंह उर्फ जंटा के घर पर छापा मारा तथा तलाशी के दौरान अवैध शराब की 12 पेटियां बरामद कीं ।
पुलिस ने गुरजंट तथ्सस उसके चचेरे भाई गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया । अभियुक्त ये धंधा लंबे समय से कर रहे थे और यह शराब हरियाणा से लायी गई थी ।