श्रीगंगानगर जिले में कोरोना से पांच और मौतें, 338 संक्रमित मिले

राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों के दौरान पांच और व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 400 से अधिक संक्रमित पाये गए हैं

Update: 2021-04-24 00:20 GMT

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों के दौरान पांच और व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 400 से अधिक संक्रमित पाये गए हैं।

दो दिन में 13 व्यक्तियों की मौतें हुई हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने आज दो लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। अन्य सूत्रों ने बताया कि तीन और व्यक्ति भी दम तोड़ गए हैं। जिले में आज कोरोना संक्रमण का अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है। सरकारी अधिकृत सूचना के अनुसार आज 338 नए लोग संक्रमण की चपेट में आ गए।

सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में दूसरे दिन भी संक्रमित लोगों के इलाज के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए अधिकृत किए गए चार निजी अस्पतालों में सभी बेड फुल हो गए हैं। उधर, जिला अस्पताल में बेडों की क्षमता बढ़ाकर 150 की गई। वह भी फुल हो गई। दिनभर जिला अस्पताल में संक्रमित व्यक्तियों का आना जारी रहा। संक्रमित व्यक्तियों को उनके परिवारजन एंबुलेंस वाहनों में एक से दूसरे अस्पतालों में दौड़ते नजर आए।

Full View

Tags:    

Similar News