इलेक्ट्रानिक व्यवसायी से पांच लाख की लूट
बिहार में वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र चौक के निकट अपराधियों ने इलेक्ट्रानिक व्यवसायी से पांच लाख रूपये लूट लिये।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-19 10:55 GMT
हाजीपुर । बिहार में वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र चौक के निकट अपराधियों ने इलेक्ट्रानिक व्यवसायी से पांच लाख रूपये लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि इलेक्ट्रानिक व्यवसायी रमेश चौरसिया कल रात राजेन्द्र चौक स्थित अपनी दुकान बंद करने के बाद मोटरसाइकिल से ब्रजटोला स्थित अपने घर जा रहा था तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उसे अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद अपराधी , व्यवसायी के पास थैले में रखे पांच लाख रूपये लूटकर फरार हो गये।
सूत्रो ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।