पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से पांच की मौत

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में बारसोत थाना क्षेत्र के कुमारधुबी गांव के एक मकान में अवैध रूप से चल रहे पटाखा कारखाने में आज हुए विस्फोट से कम से कम पांच लोगों की झुलसकर मौत हो गई;

Update: 2017-09-24 21:23 GMT

जमशेदपुर। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में बारसोत थाना क्षेत्र के कुमारधुबी गांव के एक मकान में अवैध रूप से चल रहे पटाखा कारखाने में आज हुए विस्फोट से कम से कम पांच लोगों की झुलसकर मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मकान में भारी मात्रा में विस्फोटक पाउडर रखा हुआ था। शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग के कारण विस्फोट हो गया। इस दुर्घटना में कम से कम पांच लोगों की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई।

आग के आसपास के मकानों में फैलने के कारण मृतकों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा अग्निशमन दल आग बुझाने का प्रयास कर रहा है।

स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं। उनका कहना है कि उनकी पहली प्राथमिकता आग पर काबू पाना है।

Full View

Tags:    

Similar News