मुंगेर में पांच अवैध मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़

बिहार में मुंगेर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से आज पुलिस ने पांच अवैध मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2017-12-14 22:02 GMT

मुंगेर। बिहार में मुंगेर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से आज पुलिस ने पांच अवैध मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तौफिर दियारा में अवैध रुप से बंदूक के कुछ कारखाने चल रहे हैं। इसी आधार पर छापा मारकर पुलिस ने पांच अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया । पुलिस ने मौके पर से एक फैक्ट्री का संचालक राजाराम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। 

सूत्रों ने बताया कि इन फैक्ट्रियों से पांच मशीन और अन्य औजार बरामद किये गये हैं । इस दौरान चार अन्य अपराधी फरार हो गये। पुलिस राजाराम से पूछताछ कर रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News