पांच आईएएस/आईपीएस अधिकारियों का जम्मू-कश्मीर से लद्दाख तबादला

केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने  आज दो आईएएस और तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कर दिया;

Update: 2020-06-09 20:00 GMT

जम्मू । केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने  आज दो आईएएस और तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कर दिया।

एमएचए की रिपोर्ट में कहा गया, "सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के साथ, जम्मू-कश्मीर कैडर के निम्न आईएएस/आईपीएस अधिकारियों का तबादला तत्काल प्रभाव के साथ और अगले आदेश तक या जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 की धारा 88 (4) के तहत केंद्र सरकार द्वारा अंतिम आवंटन तक किया जाता है।"

जिन अधिकारियों का तबादला लद्दाख किया गया है, वे हैं आईएएस अधिकारी अजीत कुमार साहू (2003 बैच) और रविंदर कुमार (2012 बैच) और आईपीएस अधिकारी भीम सेन तुती (2004 बैच), राजीव ओमप्रकाश पांडे (2010 बैच) और सुगन (2012) बैच)।

Full View

Tags:    

Similar News