एटीएम से निकले पांच सौ के नकली नोट

ग्रेटर नोएडा कोतवाली क्षेत्र के कासना कस्बे में स्थित निजी बैंक के एटीएम से पांच सौ के नकली नोट निकलने से हड़कंप मंच गया;

Update: 2017-11-29 14:31 GMT

ग्रेटर नोएडा।  ग्रेटर नोएडा कोतवाली क्षेत्र के कासना कस्बे में स्थित निजी बैंक के एटीएम से पांच सौ के नकली नोट निकलने से हड़कंप मंच गया। एटीएम से तीन लोगों ने रुपए निकाले तो पांच पांच सौ के सात नोट नकली निकले। नकली नोट निकलने से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया और डायल 100 पर फोन कर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला बैंक से जुड़ा होने के कारण अपना पल्ला झाडकर निकल गए।

ग्रेटर नोएडा के कासना कस्बे में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से देर शाम नकली नोट निकलने से हड़कंप मच गया। कासना कस्बे के रहने वाले धमेन्द्र नागर को रुपयों की जरूरत थी जिसके लिए उन्होंने कस्बे में ही स्थित एटीएम से पांच हजार रुपए निकाले तो एटीएम से पांच पांच सौ के कई नोट नकली निकले। नोटों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था नोट नकली है। 

कस्बे के ही रहने वाले साबिर ने भी उसी एटीएम से पांच हजार रुपए निकाले लेकिन उनको भी पांच सौ के कुछ नोट पर रंग लगा मिला तो कुछ नोट नकली निकले और कुछ नोटों के कोने कटे हुए थे।

इसके अलावा एक अन्य युवक ने भी उसी एटीएम से रुपए निकाले तो उसको भी नकली नोट मिले। पीड़ित लोगों ने पुलिस को डायल 100 पर फोन कर नकली नोट निकलने की जानकारी दी। मौके पर पहंची पुलिस ने पीडित लोगों से बैंक का मामला होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड लिया और शिकायत बैंक के प्रबंधक से करने की बात बोलकर निकल गए।

पीड़ित लोगों ने एटीएम सेन्टर पर लिखे नंबर पर फोनकर शिकायत दर्ज करानी चाही लेकिन सेन्टर पर लिखे फोन नंबर सही नहीं और उसके कुछ देर बाद ही एटीएम सेन्टर पर बिजली चली गई और एटीएम ने काम करना बंद कर दिया। कासना में स्थित एटीएम सेन्टर पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। 

Full View
 

Tags:    

Similar News