बस्ती में आग लगने से पांच घर जले, लाखो की सम्पत्ति राख

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मंगलवार को दुबौलिया क्षेत्र के पदमापुर गांव में अचानक आग लगने से पांच घर जल गये और वहां रखा लाखो रूपये का सामान जलकर राख हो गया

Update: 2019-04-03 00:57 GMT

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मंगलवार को दुबौलिया क्षेत्र के पदमापुर गांव में अचानक आग लगने से पांच घर जल गए और वहां रखा लाखो रूपये का सामान जलकर राख हो गया। 

सूत्रों के अनुसार पदमापुर गांव में ,प्रभावती, हरगोबिन्द, केशवराम, सीतापति एवं विनोद के घर जल गये। सूचना मिलने पर दमकलकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक वहां रखा अनाज और अन्य सामान जल गया। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका।

जिला प्रशासन की ओर से अभी तक पीडित परिवारों को सहायता नही मिल पाई है।

Full View

Tags:    

Similar News