कोरोना की जंग में पांच ऐतिहासिक स्मारकों पर दीप प्रज्ज्वलित
विश्व विरासत दिवस के अवसर पर देश के छात्रों ने कोरोना से लड़ने के लिए ऑनलाइन शपथ ली और राजधानी के पांच ऐतिहासिक स्थलों को रौशनी से जगमगाया गया।;
नयी दिल्ली। विश्व विरासत दिवस के अवसर पर देश के छात्रों ने कोरोना से लड़ने के लिए ऑनलाइन शपथ ली और राजधानी के पांच ऐतिहासिक स्थलों को रौशनी से जगमगाया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव एवं दिशा निर्देश पर भारतीय पुरातात्विक विभाग ने यह आयोजन किया। दिल्ली के लाल किले, कुतुबमीनार, हुमायूं का मकबरा, पुराना किला और सफदरजंग मकबरे को शाम को रौशनी से जगमगा गया। कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में डॉक्टरों, नर्सों और स्वस्थ्यकर्मियों, सफाई कर्मियों एवं पुलिस के त्याग और सेवा भाव के प्रति कृतज्ञता प्रदर्शित करने के लिए यह प्रकाश उत्सव आयोजित किया गया।
शनिवार को लाल किले, पुराना किले, कुतुबमीनार, सफदरजंग मकबरा तथा हुमायूं के मकबरे पर मोमबत्तियां जला कर कोरोन के खिलाफ लड़ाई का आह्वान किया गया। हुमायूं के मकबरे पर 41 मोम्बत्तियां जलाई गई जो 41 घंटे तक जलेंगी। आज लॉकडाउन का 41 वां दिन है। इसलिये 41 मोमबत्तियों को प्रतीक स्वरूप जलाया गया।