सीमेंट के पांच दर्जन कट्टे जप्त

होडल थाना पुलिस ने जे के सीमेंट कंपनी अधिकारियों की शिकायत पर एक सीमेंट दुकानदार के यहां से पांच दर्जन नकली सीमेंट के कट्टे बरामद किए है

Update: 2017-12-23 15:13 GMT

होडल। होडल थाना पुलिस ने जे के सीमेंट कंपनी अधिकारियों की शिकायत पर एक सीमेंट दुकानदार के यहां से पांच दर्जन नकली सीमेंट के कट्टे बरामद किए है।

पुलिस ने नकली सीमेंट के कट्टोंं को जब्त कर कार्रवाई शुरु कर दी है। होडल थाना प्रभारी संतोष कुमार के अनुसार जे के सीमेंट कंपनी के अधिकारियों को सूचना मिली कि पुरानी जीटी रोड स्थित धीरज नामक दुकानदार जे के सीमेंट की आड में नकली सीमेंट बेच रहा है।

सूचना मिलते ही कंपनी के अधिकारियों ने दुकान पर पहुंचकर जब जांच की तो कंपनी के कट्टों में नकली सीमेंट भरा पाया। इसी दौरान कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को मौके पर बुला लिया और नकली सीमेंट के कट्टों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। 
 

Full View

Tags:    

Similar News