जेट्टी डूबने से पांच की मौत

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के भद्रेवर में बुधवार को जेटी डूबने से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी है।;

Update: 2017-04-27 14:36 GMT

कोलकाता| पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के भद्रेवर में बुधवार को जेटी डूबने से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी है। शवों को ढूंढने के लिये आज सुबह ही गोताखोरों ने अभियान चलाया था।

दो और शवों के मिलने से शवों की संख्या पांच हो गयी। पांच में से तीन मृतकों की पहचान सबा कुरैशी, हुगली जिला के चन्दन नगर निवासी राजा चौधरी और मानस घोष के रूप में हुई है।
दो मृतक महिलाओं की पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जेट्टी के खराब रखरखाव की वजह से ज्वार आने पर यह डूब गयी।

पुलिस ने उन चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने जेट्टी किराए पर ली थी। पुलिस ने बताया कि अभी भी गायब लोगों की तलाश जारी है क्योंंकि कई लोगों का दावा है कि दुर्घटना के बाद उनके परिजन मिले नहीं हैं।

Tags:    

Similar News