प्रतिमा विसर्जन के दौरान पांच की डूबकर मौत
बिहार में भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र के महंत स्थान के निकट आज एक तालाब में गणेश की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पांच लड़कों की डूब कर मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-27 20:46 GMT
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र के महंत स्थान के निकट आज एक तालाब में गणेश की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पांच लड़कों की डूब कर मौत हो गयी ।
भागलपुर के सहायक समाहर्त्ता हरिशंकर प्रसाद ने यहां बताया कि धर्मपुर मड़वा गांव के कुछ युवक गणेश की प्रतिमा का विसर्जन महंत स्थान के निकट तालाब में कर रहे थे तभी अचानक गहरे पानी में चले गए।
इस दुर्घटना में सौरभ कुमार (15) ,पिन्टू कुमार (13) ,छोटू कुमार (10) , राहुल कुमार (12) और निरंजन यादव (16) की मौके पर ही डूबकर मौत हो गयी ।
श्री प्रसाद ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों और गोताखोर की मदद से पांचों शवों को निकाल लिया गया है । आपदा विभाग की ओर से मृतकों के परिजनों को सहायता राशि के रूप में चार-चार लाख रुपए दिये जाने की कार्रवाई की जा रही है ।