ओडिशा में बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत, तीन झुलसे

ओडिशा में कल बिजली गिरने की घटना में कम से कम पांच लोगाें की मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गए;

Update: 2019-10-07 16:35 GMT

भुवनेश्वर । ओडिशा में कल बिजली गिरने की घटना में कम से कम पांच लोगाें की मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गए।

राज्य के विशेष राहत उपायुक्त प्रावत रंजन महापात्रा ने आज यहां बताया कि कारापट और क्योंझार जिले में दो-दो लोगों और ढेंकनाल में एक व्यक्ति की बिजली गिरने से मौत हो गई। इनके अलावा क्योंझार जिले में तीन लोग इसकी चपेट में आकर झुलस गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News