सारण जिले में अपराध की योजना बनाते पांच अपराधी गिरफ्तार

बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2019-08-07 19:28 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जानकारी मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

इस सूचना के आधार पर भगवान बाजार थाने की पुलिस ने छापेमारी कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

श्री राय ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों में दीपक महतो और दीपक राय समेत कुल पांच शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, कारतूस, मोबाइल फोन एवं लूट की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News