इनामी बदमाश नितेश समेत पांच गिरफ्तार

 विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने सोनीपत के खरखौदा पीपली मार्ग पर मुठभेड़ के बाद दो लाख का इनामी कुख्यात बदमाश नितेश उर्फ धांदू समेत पांच को गिरफ्तार किया;

Update: 2019-06-25 18:38 GMT

सोनीपत । विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने सोनीपत के खरखौदा पीपली मार्ग पर मुठभेड़ के बाद दो लाख का इनामी कुख्यात बदमाश नितेश उर्फ धांदू समेत पांच को गिरफ्तार किया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पांचों बदमाश नीटू डाबोदिया गैंग से जुड़े हैं । नीटू की हत्या के बाद गैंग का संचालन अशोक प्रधान कर रहा है। गिरोह का सरगना अशोक प्रधान और उसके दो अन्य साथी भागने में सफल रहे । 

सिसाना गांव के निवासी नितेश उर्फ धांदू की गिरफ्तारी पर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्यप्रदेश की पुलिस ने दो लाख रुपए के नाम का ऐलान किया हुआ था। गिरफ्तार बदमाशों को पुलिस ने अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।

पुलिस अधीक्षक राहुल देव ने पत्रकारों को बताया कि एसटीएफ सोनीपत प्रभारी सतीश देशवाल को सूचना मिली थी कि अशोक प्रधान खरखौदा क्षेत्र में आने वाला है और नीरज बवाना गैंग के विशाल मान की हत्या करने की फिराक में है। सूचना मिलने पर अलग-अलग टीमों का गठन कर खरखौदा पीपली मार्ग की नाकाबंदी की गई। एक टीम पर पीपली गांव से खरखौदा की तरफ जा रही थी तो एक फारच्यूनर और दो बाइक खड़ी मिली। इसी बीच टीम को देखकर बदमाशों ने गोली चला दी जिससे निरीक्षक सतीश बाल-बाल बच गए। इसके बाद बदमाशों ने गाड़ी और मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने की कोशिश की और पुलिस ने उनका पीछा करना शुरु कर दिया ।

पुलिस ने पीछा कर हत्या, लूटपाट और रंगदारी जैसे कई मामलों में वांछित नितेश उर्फ धांदू, आेमबीर उर्फ आचार्य, योगेश, विकास उर्फ लंबू तथा नवीन उर्फ मोहित उर्फ सुंडू को गिरफ्तार कर लिया जबकि गिरोह सरगना अशोक उर्फ प्रधान, सनम डागर और अरुण बाबा भागने में सफल हो गए।
Full View

Tags:    

Similar News