शराब व गांजे की तस्करी करते पांच गिरफ्तार

एक आरोपित अंधेरे का लाभ उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया;

Update: 2018-11-26 13:54 GMT

ग्रेटर नोएडा । दादरी कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने शनिवार रात बिना नंबरों की तीन लग्जरी कारों में अवैध शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। कारों में अवैध शराब के अलावा भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किया गया है। इस दौरान एक आरोपित अंधेरे का लाभ उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

पकड़ी गई शराब की कीमत करीब नौ लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने शराब, गांजा व कारों को जब्त कर आरोपितों को जेल भेज दिया है। दादरी कोतवाली प्रभारी रामसेन सिंह ने बताया कि शनिवार रात करीब दस बजे पुलिस टीम ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की जांच कर रही थी, तभी दिल्ली की तरफ से आ रही बिना नंबर वाली तीन कारों को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया।

पुलिस को देख कार सवारों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कारों को रोक लिया। तलाशी के दौरान तीनों कारों के अंदर 105 पेटी अरुणाचल मार्का व छह किलो गांजा बरामद किया गया। करीब आठ लाख रुपए की शराब व एक लाख रुपए का गांजा बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा के जींद निवासी सुनील, गोहाना निवासी अनिल, हिसार निवासी जगदीप के अलावा सोनीपत निवासी सुनील व गगन के रूप में हुई है। जबकि सोनीपत निवासी मोहित अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गया।

आरोपितों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह नई लग्जरी कारों को फाइनेंस कर अवैध शराब हरियाणा से दिल्ली होते हुए आगरा क्षेत्र में बेचते थे। वह लग्जरी कारों का इसलिए प्रयोग करते थे, ताकि पुलिस को इन पर शक न हो। उनके द्वारा पिछले लंबे समय से यह काम किया जा रहा था।

 

Full View

Tags:    

Similar News