जहरीली शराब का अवैध परिवहन कर रहे पांच गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के महाराष्ट्र से लगे बीजासन पुलिस चौकी क्षेत्र में मानव जीवन के लिए खतरनाक जहरीली शराब का परिवहन करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है;
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के महाराष्ट्र से लगे बीजासन पुलिस चौकी क्षेत्र में मानव जीवन के लिए खतरनाक जहरीली शराब का परिवहन करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र के नगर निरीक्षक विकास कपीस ने बताया कि 6 दुपहिया वाहनों से 1020 लीटर ओवरप्रूफ स्प्रिट (जहरीली शराब) का परिवहन करने के आरोप में छोटा जुलवानिया निवासी चतर सिंह, अनिल चौहान, बबलू डाबर तथा महाराष्ट्र के जुनी सांगवी निवासी सुनील बंजारा तथा इसी थाना क्षेत्र के उमर्दा निवासी गोविंद वसारे को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि मौके से 6 दुपहिया वाहनों को भी जब्त किया गया है। इस मामले में तीन आरोपी फरार हो गए हैं।
सेंधवा के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनोहर सिंह बारिया ने बताया कि दुपहिया वाहन से 35-35 लीटर केनो में भरकर ले जा रहे 420 लीटर जहरीली शराब जब्त की गई , जबकि महाराष्ट्र निवासी आरोपियों के घर दबिश देकर 600 लीटर ओवरप्रूफ स्प्रिट जप्त की गई।
अधिकारीद्वय ने बताया कि आरोपी उक्त ओवर प्रूफ स्प्रिट बड़वानी जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र के कुछ ग्रामों में वितरित करने जा रहे थे। इस ओवरप्रूफ स्प्रिट में पानी मिलाकर ग्रामीण इसका सेवन करते हैं। क्षेत्रीय भाषा में इसे 'इस्त्रा' कहा जाता है। करीब 15 वर्ष पूर्व बड़वानी जिले के राजपुर तथा सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र में इसके सेवन के चलते एक महिला सरपंच समेत 1 दर्जन से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई थी।
बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र के सावरिया पानी में आज अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रही एक जीप वाहन को रोके जाने के प्रयास में आरोपियों ने एक ग्रामीण को करीब डेढ़ किलोमीटर तक जीप में लटका कर ले गए। ग्रामीणों की मांग पर बड़वानी की अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रूपरेखा यादव ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।