मारपीट करने के पांच आरोपी गिरफ्तार
दनकौर क्षेत्र के अट्टा फतेहपुर गांव में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी
By : देशबन्धु
Update: 2023-05-21 05:45 GMT
दनकौर। दनकौर क्षेत्र के अट्टा फतेहपुर गांव में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने आरोपी पक्ष के खिलाफ शुक्रवार को कोतवाली में केस दर्ज कराया था।
जिसके आधार पर पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनको शनिवार को कोर्ट में पुलिस ने पेश किया है। पीड़ित पक्ष के आरिफ ने शुक्रवार को कोतवाली में दी शिकायत में कहा था कि 16 मई को उसके साथ पड़ोस के रहने वाले लोगों ने लोहे की रॉड और डंडों से मारपीट की थी।
पीड़ित का आरोप है कि बच्चों के विवाद को लेकर हुए समझौते के बाद उसके साथ मारपीट की गई है। इस घटना में पीड़ित को गंभीर चोटें भी आई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने फरियाद, फहीम, जिशान, सुहैल और हसरत को गिरफ्तार किया है।