एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने कल्याणपुर क्षेत्र से एटीएम कार्ड बदलकर उनके खातों से पैसा निकालने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया;
कानपुर। उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने कल्याणपुर क्षेत्र से एटीएम कार्ड बदलकर उनके खातों से पैसा निकालने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुखबिर की सूचना पर देर शाम कल्याणपुर इलाके से पुलिस ने बगिया क्रासिंग के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर छापा मारकर मोटरसाइकिलों पर सवार पांच बदमाशों सचेंडी के नयापुरवा निवासी आकाश सिंह, गनेशीपुरवा निवासी अमित और दीपक सिंह के अलावा गज्जापुरवा निवासी हरजीत सिंह और लक्ष्मणपुर देवली घाटमपुर निवासी विकास को गिरफ्तार कर लिया।
उनके पास से 18 एटीएम कार्ड और ढाई हजार की नगदी बरामद की गई। इसके अलावा उनके पास से ऑनलाइन खरीदे गए गहने और कपड़ों के बिल भी मिले।
उन्होंने बताया कि ये बदमाश मदद के बहाने लोगों के एटीएम कार्ड बदल देते थे और पिन नंबर देखकर उनके खातों से रकम निकाल लेते थे।
पकड़े गये बदमाश सचेंडी थाने में दर्ज दो मुकदमों में पहले भी जेल जा चुके हैं।