पहली बार दागियों की नौकरी पर चली तलवार

 प्रदेश सरकार के आदेश पर पहली बार सुर्खियों में रहने वाले गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के दागी कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार चली है;

Update: 2017-11-28 15:16 GMT

गाजियाबाद।  प्रदेश सरकार के आदेश पर पहली बार सुर्खियों में रहने वाले गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के दागी कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार चली है।

जीडीए सचिव रवीन्द्र मधुकर गोडबोले ने सोमवार को एक दो नहीं पूरे 11 कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिृृवत्ति का फरमान जारी कर दिया। इतना ही तीन-तीन महीने का वेतन भी एडवांस में दिया गया है। इन कर्मचारियों में प्रशान्त कुमार, रामचरित्र बिन्द, मेवालाल, शारदा प्रसाद, रामप्रकाश ध्यानी, राजेन्द्र, वीरपाल, पब्बर राम, दिनेश चन्द त्यागी, प्रकाशचन्द नागर के अलाावा तारकेश्वर पाण्डेय शामिल है।

इन कर्मचारियों पर धांधली के आरोप के कई केस भी चल रहे है। एफआईआर भी दर्ज है। बताया गया है कि अगली सूची में 26 अन्य कर्मचारियों के नाम शामिल है। इनमें कई ऐसे बाबु भी शामिल है जो जेल की हवा खा चुके हैं और इनके पास आय से अधिक सम्पत्ति भी है। इनकी नौकरी पर भी अनिवार्य सेवानिवृृत्ति की तलवार अगले साल के आरम्भ में चलने लगेगी।

Full View

Tags:    

Similar News