जनधन योजना की महिला लाभार्थियों के खाते में भेजा 500 रुपये की पहली किस्त
प्रधानमंत्री पैकेज के तहत जनधन योजना की महिला लाभार्थियों के खाते में 500 रुपये की पहली किस्त भेजी जा चुकी है;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री पैकेज के तहत जनधन योजना की महिला लाभार्थियों के खाते में 500 रुपये की पहली किस्त भेजी जा चुकी है और खाते से राशि निकासी की तारीख भी तय कर दी गई है। कोरोना वायरस के खिलाफ छेड़ी गई जंग में आर्थिक मोर्चे पर कदम उठाते हुए मोदी सरकार ने 1.70 लाख करोड़ रुपये का प्रधानमंत्री गरीब पैकेज की घोषणा की है जिसके तहत जनधन योजना की महिला लाभार्थियों को तीन महीने तक हर महीने 500 रुपये सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित करने की घोषणा की गई है।
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा अप्रैल 2020 के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडवाई) की हर महिला खाताधारक के बैंक खाते में 500 रुपये की दर से एकमुश्त राशि दो अप्रैल, 2020 को जमा कर दी गई है। यह जानकारी मंत्रालय की ओर से एक बयान में दी गई।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि मंत्रालय ने बयान में कहा कि यह कदम पीएम गरीब कल्याण पैकेज के तहत, अगले तीन महीनों के लिए प्रति महिला पीएमजेडवाई खाताधारकों को 500 रुपये की अनुग्रह राशि के संबंध में वित्त मंत्री द्वारा 26.03.2020 को की गई घोषणा के बाद उठाया गया है।
लाभार्थियों द्वारा सोशल डिस्टैंसिंग बनाये रखने एवं धन की व्यवस्थित निकासी सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने बैंकों को धन की निकासी के लिए शाखाओं, बीसी एवं एटीएम पर खाताधारकों के आगमन को क्रमबद्ध करने का निर्देश दिया है।
जिन महिला खाताधारियों के खाते की संख्या के आखिर में शून्य या एक है वे तीन अप्रैल को अपने खाते से पैसे निकाल सकती हैं। इसी प्रकार जिनकी खाता संख्या के आखिर में दो या तीन अंक उनके लिए चार अप्रैल जबकि चार या पांच अंक के लिए सात अप्रैल, अंक संख्या छह या सात के लिए आठ अप्रैल और आठ या नौ से अंत होने वाली खाता संख्या के लिए निकासी की तिथि नौ अप्रैल की तिथि तय की गई है।