अनुच्छेद 370 हटने के बाद बारामुला में पहली मुठभेड़

जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के दो हफ्ते बाद उत्तरी कश्मीर के बारामुला क्षेत्र में मंगलवार की शाम सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ पहली मुठभेड़ हुई;

Update: 2019-08-20 22:07 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के दो हफ्ते बाद उत्तरी कश्मीर के बारामुला क्षेत्र में मंगलवार की शाम सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ पहली मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी होने की खबर है। सूत्रों का कहना है कि सीआरपीएफ, सेना और जम्मू और कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के एक संयुक्त अभियान में दो से तीन आतंकवादी फंस गए। बारामुला राजधानी श्रीनगर से करीब 54 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 

इस दौरान, कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर कहा, "बारामुला में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। विस्तृत जानकारी आगे दी जाएगी।"

घाटी में 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद से मुख्यत: शांति रही है, हालांकि कुछ छिटपुट पथराव की घटनाएं हुई हैं।

Full View

Tags:    

Similar News