लॉकडाउन में तमिलनाडु में कोराेना से पहली मौत

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में मंगलवार की मध्य रात्रि से शुरू हुए लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में आज की सुबह इस जानलेवा विषाणु से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

Update: 2020-03-25 11:07 GMT

चेन्नई । कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में मंगलवार की मध्य रात्रि से शुरू हुए लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में आज की सुबह इस जानलेवा विषाणु से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य मंत्री डा. सी विजयभास्कर ने ट्वीट कर इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मदुरै के राजाजी सरकारी अस्पताल में आज तड़के कोरोना वायरस से संक्रमित 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि डाक्टरों ने उस मरीज को बचाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 519 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के 519 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 476 मरीज भारतीय हैं जबकि 43 विदेशी नागरिक हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात पूरे देश मेें कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा करते हुए इसके खिलाफ सघन अभियान चलाने की बात कही है।

 


Full View

Tags:    

Similar News