चीन द्वारा दान में दी गई कोरोना वैक्सीन की पहली खेप अफ्रीका रवाना

चीन सरकार द्वारा इक्वेटोरियल गिनी को दान स्वरूप दिये गये पहले खेप के कोविड-19 टीके 9 फरवरी को रवाना किए गए;

Update: 2021-02-09 18:46 GMT

बीजिंग। चीन सरकार द्वारा इक्वेटोरियल गिनी को दान स्वरूप दिये गये पहले खेप के कोविड-19 टीके 9 फरवरी को रवाना किए गए। अनुमान है कि स्थानीय समयानुसार 10 फरवरी की सुबह उक्त टीके इक्वेटोरियलगिनी पहुंच जाएंगे। 

9 फरवरी को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांगवनपिन ने कहा कि यह चीन सरकार द्वारा अफ्रीकी देशों को दी गयी पहले खेप की वैक्सीनसहायता है, जो चीन द्वारा यथार्थ कार्रवाई से अपने वचन का पालन करने का एक कदम है। 

भविष्य में चीन इक्वेटोरियल गिनी समेत अफ्रीकी देशों के साथ विविध तरीकों से टीके को लेकर सहयोग करेगा। चीन अफ्रीकी देशों के अनुरोध पर उन्हें हर संभव समर्थन और मदद देगा, ताकि दोनों हाथ मिलाकर महामारी को पराजित कर सकें और दोनों पक्षों के लोगों को लाभ दिया जा सके।

Tags:    

Similar News