पहली कक्षा के छात्र कलेक्टर से शौचालय की मांग की
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम कसावाही के कक्षा पहली के छात्र ने आज कलेक्टर से अपने घर में शौचालय की मांग की;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-13 17:14 GMT
धमतरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम कसावाही के कक्षा पहली के छात्र ने आज कलेक्टर से अपने घर में शौचालय की मांग की।
छात्र धर्मपाल निर्मलकर (6) आज कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचा। साथ में उसके माता-पिता भी थे। वह अपने हाथ से टूटे-फूटे शब्दों में आवेदन लिखकर लाया था। जिसमें लिखा-उसके घर शौचालय नहीं है। घर में शौचालय बनवाने की मांग की। बच्चे की मासूमियत से कलेक्टर डा. सी.आर.प्रसन्ना प्रभावित हुये।