कांस फिल्म फेस्टिवल में 'संघमित्रा' की पहली झलकी जारी

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन, जयराम और आर्या अभिनीत फिल्म 'संघामित्रा' की पहली झलकी कांस फिल्म फेस्टिवल में जारी की गई...;

Update: 2017-05-19 16:07 GMT


कांस| बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन, जयराम और आर्या अभिनीत फिल्म 'संघामित्रा' की पहली झलकी कांस फिल्म फेस्टिवल में जारी की गई। यह ऐतिहासिक फिल्म तीन भाषाओं में बन रही है। फिल्म की पहली पोस्टर झलकी में श्रुति अपने हाथ में तलवार लिए घुड़सवारी करती नजर आ रही हैं, जो गुरुवार को जारी की गई।

सुंदर सी. निर्देशित फिल्म में श्रुति एक योद्धा का किरदार निभा रही हैं।

इस किरदार के लिए उन्होंने बीते दिनों लंदन में तलवारबाजी का प्रशिक्षण लिया।

श्रुति ने एक बयान में कहा, "मैं खुश हूं कि मुझे इस तरह का किरदार निभाने का मौका मिला। मेरे जीवन के शुरुआती दौर का हिस्सा रहे मार्शल आर्ट्स के बाद तलवार से लड़ने का अनुभव एकदम नया है, जिससे मैं शारीरिक, मानसिक तौर पर जुड़ी और इससे मुझे काफी खुशी मिली।"

150 करोड़ में बनी 'संघमित्रा' आठवीं शताब्दी पर आधारित है। 

फिल्म का निर्माण श्री थेनांडल स्टूडियोज ने किया है और इसका संगीत ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर.रहमान ने दिया है।

रहमान फिलहाल 'संघमित्रा' की टीम के साथ इस समय कांस में हैं। वह पहली बार कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए हैं। कांस फिल्म समारोह बुधवार को शुरू हुआ।
 

Tags:    

Similar News