गांधी जयंती के कार्यक्रमों में पटाखों का प्रयोग होगा वर्जित : प्रमोद सावंत ​​​​​​​

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आज कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर पटाखे फोड़ने की प्रथा राज्य सरकार द्वारा बंद की जाएगी;

Update: 2019-10-02 16:49 GMT

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आज कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर पटाखे फोड़ने की प्रथा राज्य सरकार द्वारा बंद की जाएगी। मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि महात्मा गांधी एक सच्चे पर्यावरणविद् थे और पटाखे फोड़ना पर्यावरण के लिए अच्छा नहीं है।

पणजी के पास पुराने गोवा में 'राष्ट्रपिता' की 150वीं जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, "अगले साल से यह जरूरी है कि पटाखों का प्रयोग बंद हो। गांधी एक सच्चे पर्यावरणविद् थे। सरकारी कर्मचारियोंको इसका ध्यान रखना चाहिए।"

सावंत ने यह भी कहा कि पर्यावरण संरक्षण में गांधी की आस्था के चलते गोवा में बुधवार से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लागू होगा।

इससे पहले बुधवार को, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों ने ही दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी के सम्मान में अलग-अलग मार्च निकाला।

भाजपा ने जहां पणजी में गांधी संकल्प यात्रा निकाली, वहीं कांग्रेस नेताओं ने पुराने गोवा में एक पदयात्रा का नेतृत्व किया।

पदयात्रा के मौके पर नेता विपक्ष दिंगबर कामत ने पत्रकारों से कहा, "आइए हम सभी महात्मा गांधी की सत्य और अहिंसा की विचारधारा का पालन करें। हमें बापू की एकता और सरलता की शिक्षा को ध्यान में रखना चाहिए।"

Full View

Tags:    

Similar News