अग्निशमन विभाग ने  रेस्टोरेंटों पर जारी किया नोटिस 

इंदिरापुरम ट्रांस हिंडन के 15 रेस्टोरेंट में आग से बचाव की कोई व्यवस्था नहीं है;

Update: 2018-01-01 13:20 GMT

गाजियाबाद। इंदिरापुरम ट्रांस हिंडन के 15 रेस्टोरेंट में आग से बचाव की कोई व्यवस्था नहीं है। रविवार को फायर विभाग ने सभी रेस्टोरेंट को नोटिस जारी किया।

शनिवार को जांच के दौरान फायर विभाग ने पाया कि इन रेस्टोरेंट में आग लगने पर मुंबई के पब जैसा हादसा हो सकता है। सभी रेस्टोरेंट संचालकों को एक हफ्ते का समय दिया गया है। यदि सभी खामियां दूर नहीं की जाती है रेस्टोरेंट को सील कर दिया जाएगा। वैशाली फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर ने बताया कि कौशांबी, वैशाली, इंदिरापुरम के मॉल में बने रेस्टोरेंट का शनिवार को निरीक्षण किया गया।

इस दौरान पिंड बालूची, पारिक, राजस्थानी समेत 15 रेंस्टोरेंट में पाया गया कि आग बुझाने के संयंत्र नहीं हैं। रेस्टोरेंट में कई खामियां मिली, जिससे आग लगने पर बड़ा हादसा हो सकता है, जिससे लोगों की जानें जा सकती हैं। रविवार को सभी 15 रेस्टोरेंट को नोटिस भेजा गया। सभी को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया गया है।

यदि एक सप्ताह के अंदर सभी खामियों को दूर नहीं किया गया तो रेस्टोरेंट को सील कर दिया जाएगा। एसएसओ ने बताया कि सभी रेस्टोरेंट की रिपोर्ट प्रशासन को भी भेजा गया है। आगे भी रेस्टोरेंट, होटल, मॉल की जांच की जाएगी, जहां भी खामी मिलेगी उनकी रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को भेजा जाएगा। निश्चित समय में खामियां दूर नहीं की जाती तो सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News