दिल्ली एम्स की 9वीं मंजिल पर लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की 22 गाड़ियां
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बुधवार रात भीषण आग लग गई, जिसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल की 22 गाड़ियां भेजी गईं;
By : एजेंसी
Update: 2021-06-17 09:12 GMT
नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बुधवार रात भीषण आग लग गई, जिसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल की 22 गाड़ियां भेजी गईं। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दमकल के एक अधिकारी ने बताया कि रात 10.32 बजे एक कॉल आई। गेट नंबर दो के पास अस्पताल प्रखंड की नौवीं मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली
अधिकारी ने कहा, आग बुझाने के लिए दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं।
आग लगने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि कारणों का आकलन करना अभी जल्दबाजी होगी।