दो खरही में आग, जलकर खाक
दोनों ग्रामीण की खरही आस.पास में ही लगा हुआ था;
रतनपुर। ग्रामीण अंचल तेंदू भाठा में दो एकड़ धान की फसल लुवाई कर ग्रामीण कोठार में दो खरही बनाकर रखे हुए थे। जहां दोपहर 3 बजे करीब दोनों ही खरही में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते दोनों खरही जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। ग्रामीणों ने पानी डालकर काफी बुझाने का प्रयास किया। लेकिन जब तक वे पानी डालना शुरू किए तब तक दोनों धान की खरही जल चुका था। जिसकी उन्होंने रतनपुर थाना में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया है।
फिलहाल रतनपुर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
इस संबंध में रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ग्राम तेंदू भाठा में गणेश सिंह पैकरा पिता हीरालाल उम्र 25 वर्ष तेंदू भाठा का निवासी है। इस वर्ष वह धान का फसल बोया हुआ था जो कि पक कर एक एकड़ तैयार हो गया था। जिसकी कटाई कर वह चंदन बाई के बाड़ी में बने कोठार में एक खरही बना कर रखा हुआ था। इसी तरह से चंदन बाई की भी धान की फसल एक एकड़ पक कर तैयार हो गया था। इसी तरह से उसने भी धान की फसल की कटाई कर अपने बाड़ी में बने कोठार में एक खरही बना कर रखा हुआ था। दोनों ग्रामीण की खरही आस.पास में ही लगा हुआ था ।
जहां अचानक दोनों धान की खरही में आग लग गई । ग्रामीण कुछ समझ पाते इसके पहले ही आग की तेज लपटों में खरही जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। ग्रामीणों ने पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक काफी देरी हो चुकी थी। जिसके चलते दोनों ही धान की खरही जल चुकी थी। जिसकी उन्होंने रतनपुर थाना में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया है। फिलहाल रतनपुर पुलिस ग्रामीणों की रिपोर्ट पर जांच में जुट गई है।