ट्रक में लगी आग, लाखों की स्कूटी खाक
तमिलनाडू से स्कूटी भरकर शहाबाद अंबाला के लिए जा रहे ट्रक में मंगलवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग उझीना ड्रेन के निकट अचानक आग लग गई...;
होडल। तमिलनाडू से स्कूटी भरकर शहाबाद अंबाला के लिए जा रहे ट्रक में मंगलवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग उझीना ड्रेन के निकट अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। ट्रक में आग लगने से काफी स्कूटी आग की भेंट चढ़ गई। ट्रक में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक साबिर निवासी ढाकपारी अलवर तमिलनाडू से ट्रक में 63 स्कूटी भरकर शहाबाद अंबाला के लिए चला था। जब उक्त ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग उझीना डे्रन के निकट एक पैट्रोल पम्म पर डीजल लेने के लिए पहुंचा तो उसी समय ट्रक से धुआं निकलता देख चालक ने शोर मचाना शुरु कर दिया और देखते ही देखते ट्रक से धुआं के साथ साथ तेज लपटें भी निकलनी शुरु हो गई। मामले की सूचना थाना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई।
पुलिस और दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। ट्रक में आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।