किसान के खलिहान में लगी आग, फसल जलकर खाक
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक किसान के खलिहान में अचानक लगी आग से वहां रखी फसल जल कर खाक हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-29 12:06 GMT
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक किसान के खलिहान में अचानक लगी आग से वहां रखी फसल जल कर खाक हो गई।
जौरा पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम रजौधा में ओमप्रकाश नामक एक किसान के खलिहान में आज तड़के अचानक आग लग गई, जिससे वहां रखी फसल, भूसा और लकड़ी जलकर खाक हो गई।
आग की सूचना मिलते ही कैलारस से दमकल पहुंची और उसने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक फसल को भारी मात्रा में नुकसान पहुंच चुका था।
बताया जा रहा है कि खलिहान के पास ही कई मकान भी थे। आग पर फौरन काबू पा लेने से एक बड़ा हादसा टल गया। आग से जली फसल का आंकलन किया जा रहा है।