इमारत में गैस लीक होने लगी आग

इंदिरापुरम के न्यायखंड खंड-1, प्लाट नंबर 236  की  एलएन अपार्टमेंट की रिहायशी इमारत में पीएनजी गैस लीक होने से आग लग गई थी;

Update: 2017-09-06 15:44 GMT

गाजियाबाद।   इंदिरापुरम के न्यायखंड खंड-1, प्लाट नंबर 236  की  एलएन अपार्टमेंट की रिहायशी इमारत में पीएनजी गैस लीक होने से आग लग गई थी। 

 इस इमारत में करीब 25 स्त्री पुरुष और बच्चे फंसें थे जिसकी जानकारी ऋषि रमन सिंह जो सीटीजन वायलिनटर फोर्स के सदस्य है ने तत्काल पुलिस अधीक्षक नगर को सूचना दी। जिस पर पुलिस नगर द्वारा बिना किसी विलम्ब के संबंधित थाना प्रभारी इंदिरापुरम सुशील कुमार दुबे ओर संबंधित क्षेत्राधिकारी डा. राकेश कुमार मिश्रा के साथ साथ संबंधित फायर सर्विस को मौके पर भेजा गया।

पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर, बड़ी सूझ बूझ से से स्थानीय लोगों की मदद से इमारत में फंसें सभी नागरिकों को पीछे की खिड़की से सुरक्षित निकाला गया, गैस का मेन वाल्व बन्द किया गया, बिजली के कनेक्शन की सप्लाई बन्द की गई और इस आगजनी पर काबू पाया गया। किसी भी प्रकार का जान माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। सिटिज़न वॉलंटियर फोर्स द्वारा तत्काल सूचना मिलने के कारण पुलिस के इस सराहनीय कार्य से उस बिल्डिंग ने निवासित कई लोगों की जान बच गयी यही नही बिल्डिंग को भी भारी नुकसान होने से बचाया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News