श्रीनिवासपुरी की झुग्गी में लगी आग, 21 लोग झुलसे

 राजधानी दिल्ली के श्रीनिवासपुरी इलाके की एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से 21 लोग झुलस गए जिनमें चार की हालत गंभीर है।;

Update: 2018-01-15 11:07 GMT

नयी दिल्ली। राजधानी दिल्ली के श्रीनिवासपुरी इलाके की एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से 21 लोग झुलस गए जिनमें चार की हालत गंभीर है।

दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया श्रीनिवासपुरी की झुग्गी बस्ती में कल आग लग गयी। सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

उन्होंने कहा कि आग रसोई गैस लीक होने की वजह से लगी। आग में 21 लोग झुलस गए जिनमें चार की हालत गंभीर है। सभी का सफदरजंग अस्पताल में ईलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल होने वालों की पहचान लीलावती (43), केशंता (40), किशन कुमार (40) तथा साधना (30) के रूप में हुई है।
 

Tags:    

Similar News