जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग
राष्ट्रीय राजधानी में पीरागढ़ी के उद्योग नगर में जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-17 11:24 GMT
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पीरागढ़ी के उद्योग नगर में जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कल जूता फैक्ट्री में अचानक आग लग गयी। दमकल की 27 गाडियों को आग बुझाने में 6 घंटे से भी अधिक समय लगा।
इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि आग फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर लगी। देखते ही देखते आग पूरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री में कर्मचारी काम कर रहे थे, लेकिन वक्त रहते सभी फैक्ट्री से बाहर आ गए।